देहरादून: देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सहूलियतों को बढ़ाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इसको लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम ने खास पहल शुरु करते हुए श्रद्धालुओं से फीडबैक लिए जाने का खाका तैयार किया है. इसका संचालन जीएमवीएन करेगी.
जानकारी के मुताबिक जीएमवीएन ने इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जहां पहले बुकिंग को लेकर जानकारी दी जाती थी तो वहीं, अब उत्तराखंड पहुंचने पर यात्रियों से फीडबैक लिए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस कंट्रोल रूम में अब तक 260 यात्री अपनी राय दे चुके हैं, और यही नहीं प्रशासन की तरफ से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भी 100 से ज्यादा यात्रियों ने अपनी राय दी है.
पढ़ें- जानिए क्यों 'पंच बद्री' के नाम से भी जाना जाता है बदरीधाम
गढ़वाल मंडल विकास निगम की एमडी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की तरफ से डिजिटल फीडबैक मशीन भी लगाने की तैयार की जा रहा है ताकि सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन मिल सके.