देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब समाप्त हो चुकी है तो वहीं इस ऑफ सीजन में भी आप उत्तराखंड के अन्य इलाकों के दीदार करने के लिए आ सकते हैं. इसके लिए आपको गढ़वाल मंडल विकास निगम विशेष ऑफर दे रहा है. क्या है ये ऑफर और कैसे आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं, पढ़िए ये खबर.
कोविड-19 महामारी के बाद पहली दफा उत्तराखंड में तीर्थाटन के लिए फुल फ्लैस यात्रा हुई है. इसका फायदा हर सेक्टर को हुआ है. वहीं उत्तराखंड पर्यटन विभाग की एजेंसी गढ़वाल मंडल विकास निगम को भी इसका भरपूर लाभ मिला है. गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल इस दौरान फुल रहे और जमकर जीएमवीएन के गेस्ट हाउस ने कमाई की है. गढ़वाल निगम विकास निगम के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस सीजन में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस ने तकरीबन 9 करोड़ का मुनाफा कमाया है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि पर्यटन अब उत्तराखंड में ऑक्सीजन की तरह है. जिसे देखते हुए अब गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस ने अपने दाम 25 फ़ीसदी कम कर दिए हैं. जिसके बाद पर्यटकों के लिए उत्तराखंड में विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑफर के बाद पर्यटकों की और जमकर बुकिंग आ रही है. जिससे साफ होता है कि ऑफ सीजन में भी उत्तराखंड में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Monday Special: उत्तराखंड में कराटे के नाम पर सरकारी खजाने को लगाया 'चूना', RTI में बड़ा खुलासा
बंशीधर तिवारी ने बताया कि जीएमवीएन ने अपने मुनाफे का एक बड़ा प्रतिशत ऋषिकेश राफ्टिंग में इन्वेस्ट किया है. क्योंकि ऋषिकेश में ऑफ सीजन में भी राफ्टिंग को लेकर के काफी बुकिंग आ रही हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि ऑफ सीजन में खासतौर से सरकार का प्रयास है कि विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए. जिसको लेकर औली में विंटर कैंप किए जा रहे हैं. उसका फायदा भी गढ़वाल मंडल विकास निगम को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स में ऑफर्स के साथ पर्यटकों को और ज्यादा लाभ होगा और यह उत्तराखंड के लिए एक ऑल सीजन प्रॉफिट का एक विकल्प तैयार होगा।