देहरादून: पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर नई पहल शुरू की गई है. अब पहाड़ की खूबसूरत वादियों की सैर करने के लिए पर्यटकों को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने ट्रैकिंग पैकेज में 30 से 50 फीसदी तक का छूट देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन
ऑफ सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जीएमवीएन ने पहली बार ट्रैकिंग पैकेज में 30 से 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को अच्छा खासा फायदा होगा. साथ ही विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निगम ने 21 बुग्याल, ताल और बर्फीले क्षेत्रों से लगे ट्रैक को सूचीबद्ध किया है, जो विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं. अगस्त महीने के लिए इस ट्रैकिंग पैकेज की बुकिंग जुलाई से ही शुरू हो जाएगी.
ट्रैकिंग को ओर पर्यटकों के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए जीएमवीएन ने 21 नए ट्रैक पर ट्रैकिंग करने की योजना बनाई है. जिसे ट्रैकिंग पैकेज में शामिल कर दिया गया है. पर्यटक कही से भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
पढ़ें- कांवड़ यात्रा: तीन करोड़ शिव भक्तों के आने का अनुमान, लक्ष्मण झूला पुल ने खड़ी की चुनौती
जीएमवीएन बीते कुछ सालों से चारधाम यात्रा के साथ प्रकृति पर्यटन, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग पर भी जोर दे रहा है. निगम की ट्रैकिंग पैकेज में 7 से 100 किलोमीटर तक के ट्रैक रूट हैं. जिसका पैकेज प्रति व्यक्ति 3 हजार से 10 हजार रुपए के बीच रखा गया है. इस पैकेज में रहना, खाना, आना-जाना साथ ही गाइड की व्यवस्था शामिल है.