ETV Bharat / state

रुद्रपुर में खुलेगा बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज, जल्द जारी होगा खेल नीति का शासनादेश

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:26 PM IST

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य (Uttarakhand Sports Minister Rekha Arya) ने अपने आवास में खेल विभाग की बैठक (sports department meeting) ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 100 दिन में विभागीय रिपोर्ट कार्ड तैयार देने को कहा है, ताकि खेल जगत को प्रदेश में बढ़ावा देने के अन्य संभावनाओं को तलाशा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा रुद्रपुर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा. साथ ही आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (sports university) खोलने की भी बात कही.

रुद्रपुर में खुलेगा बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज
Girls Sports College Construction

देहरादून: उत्तराखंड में बालिकाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए और उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत जल्द बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने जा रही है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा थी कि प्रदेश में एक बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा. जिसके तहत बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारकर, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. इसको लेकर जल्द ही रुद्रपुर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण (Construction of Girls Sports College in Rudrapur) शुरू कर दिया जाएगा.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 दिन में विभागीय रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उन्हें सौंपे, जिससे भविष्य में खेल जगत को प्रदेश में बढ़ावा देने के अन्य संभावनाओं को तलाशा जा सके. इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह भी मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं (Chief Minister Dhami announcement) में से एक है.

रुद्रपुर में खुलेगा बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज

ये भी पढ़ें: मनराल स्टोन क्रशर मामले की याचिका HC से निस्तारित, बालाजी स्टोन क्रशर मामले में भी हुई सुनवाई

रेखा आर्य ने कहा सभी जिले के अधिकारियों को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (sports university) के लिए 100 एकड़ भूमि चयन करने के लिए निर्देशित किया गया है. जहां से भी सबसे पहले प्रस्ताव आएगा, वहीं पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए कार्यवाही शुरू की जाएगी. इसके साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालक-बालिकाओं में खेल भावना को बढ़ाने के लिए 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को हरियाणा की तर्ज पर छात्रवृत्ति दी जाएगी. उत्तराखंड की खेल नीति का ड्राफ्ट (Draft Sports Policy of Uttarakhand) लगभग पूरा तैयार हो चुका है. 2 से 3 दिनों के भीतर खेल नीति का शासनादेश लागू कर दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में बालिकाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए और उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत जल्द बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने जा रही है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा थी कि प्रदेश में एक बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा. जिसके तहत बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारकर, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके. इसको लेकर जल्द ही रुद्रपुर में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण (Construction of Girls Sports College in Rudrapur) शुरू कर दिया जाएगा.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 दिन में विभागीय रिपोर्ट कार्ड तैयार कर उन्हें सौंपे, जिससे भविष्य में खेल जगत को प्रदेश में बढ़ावा देने के अन्य संभावनाओं को तलाशा जा सके. इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह भी मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं (Chief Minister Dhami announcement) में से एक है.

रुद्रपुर में खुलेगा बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज

ये भी पढ़ें: मनराल स्टोन क्रशर मामले की याचिका HC से निस्तारित, बालाजी स्टोन क्रशर मामले में भी हुई सुनवाई

रेखा आर्य ने कहा सभी जिले के अधिकारियों को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (sports university) के लिए 100 एकड़ भूमि चयन करने के लिए निर्देशित किया गया है. जहां से भी सबसे पहले प्रस्ताव आएगा, वहीं पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए कार्यवाही शुरू की जाएगी. इसके साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालक-बालिकाओं में खेल भावना को बढ़ाने के लिए 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को हरियाणा की तर्ज पर छात्रवृत्ति दी जाएगी. उत्तराखंड की खेल नीति का ड्राफ्ट (Draft Sports Policy of Uttarakhand) लगभग पूरा तैयार हो चुका है. 2 से 3 दिनों के भीतर खेल नीति का शासनादेश लागू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.