देहरादूनः पहली बार भारतीय सेना ने महिला सैन्य पुलिस के लिए जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली है. सेना में भर्ती होने के लिए देवभूमि के बेटियां बढ़चढ़ कर आगे आ रहीं हैं. इसी कड़ी में जज्बे से लवरेज बेटियां इन दिनों राजधानी में स्थित एक कैंप में जमकर पसीना बहा रही हैं. वहीं, ये बेटियां महिला सैन्य पुलिस की परीक्षा पास करने के बाद सरहद पर दुश्मनों से लोहा लेती नजर आएंगी.
गौर हो कि राजधानी देहरादून के बालावाला क्षेत्र के एक विश्वविद्यालय में इन दिनों यूथ फाउंडेशन की ओर से भारतीय सेना का हिस्सा बनने की इच्छुक करीब 150 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये सभी युवतियां 17 से 21 साल की हैं. यहां पर इन युवतियों को महिला सैनिक पुलिस के लिए होने जा रहे फिजिकल टेस्ट के लिए ट्रेनिंग दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गुरू पूर्णिंमा स्पेशल: इस गुरू-शिष्य की जोड़ी की संपत्ति जानकार उड़ जाएंगे होश
Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए ट्रेनर ताजबीर सिंह बताया कि महिला सैन्य पुलिस में भर्ती होने के लिए सबसे पहला पड़ाव फिजिकल फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है. ऐसे में यूथ फाउंडेशन की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों की रहने वाली सभी युवतियों को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सभी युवतियों के लिए ठहरने और खाने की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन
प्रशिक्षण लेने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंची युवतियों ने बताया कि शुरुआती दौर में उनके परिजनों को उनके भारतीय सेना का हिस्सा बनने के फैसले से कुछ आपत्ति थी, लेकिन उनके हौसले और जज्बे को देखकर परिजनों ने हामी भरी है. जिसके बाद सभी कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने में जुटी हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि वो भी पुरुषों की तरह देश की रक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं. इस बार भारतीय सेना ने महिला सैन्य पुलिस के लिए भर्ती निकाली है. ऐसे में देश सेवा का बेहतर अवसर उन्हें मिला. साथ ही कहा कि वो सफल होकर देश की सेवा करेंगे.