देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
इस साल हाईस्कूल में जहां कुल परीक्षाफल 79.61 फीसदी है, जिसमें 82.65 फसदी लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर बाजी मारी है. वहीं, लड़कों का रिजल्ट 71.39 रहा है. अगर बात करें इंटरमीडिएट की तो इस साल 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी रहा है. इसमें 83.63 फीसदी लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर दबदबा कामय रखा है. वहीं, उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 76.68 फीसदी रहा है.
उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पंडित पूर्णानंद तिवारी स्कूल जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60% के साथ प्रदेश में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर बीएसएन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज नैनीताल के युगल जोशी ने 95.4 0% अंक हासिल किए हैं. प्रदेश में तीसरे नंबर पर राहुल यादव रहे हैं जो कि 95% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.
हाई स्कूल में गौरव सकलानी सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी ने 98.20% अंक लाकर टॉप किया है. दूसरे नंबर पर आई सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर की छात्रा जिज्ञासा ने 97.80 प्रतिशत अंक पाए हैं. कोटद्वार के शिवांग रावत रुद्रप्रयाग से जगमोहन और डीडीहाट से लक्षित बिष्ट ने संयुक्त रूप से प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इन तीनों ने ही 97.60% अंक पाए हैं.
उत्तराखंड में कक्षा 12वीं में 1,19,164 परीक्षार्थी थे जिनमें 9,5,645 पास हुए हैं. यानी इंटरमीडिएट का कुल रिजल्ट 80.26% रहा है. ये रिजल्ट पिछले साल की तुलना में दशमलव13 प्रतिशत ज्यादा है. हाईस्कूल में कुल 1,47,155 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 1,13,191 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. कुल रिजल्ट 76. 91% रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में दशमलव 47% ज्यादा है.
उत्तराखंड में कक्षा दसवीं में सबसे अच्छा परिणाम चंपावत जिले का रहा. यहां 84.93% परीक्षार्थी सफल हुए. राज्य में सबसे फिसड्डी जिला ऊधम सिंह नगर रहा जहां 72.39% छात्र ही सफल हो सके.
इंटरमीडिएट में सबसे सफल जिला बागेश्वर रहा जहां 90% बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं देहरादून जिला सबसे फिसड्डी रहा. यहां सिर्फ 72.12% छात्र ही उत्तीर्ण हुए.