देहरादून: राजधानी के थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत हरबंसवाला में जबरन घर में घुसकर लड़की के साथ मारपीट कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरजीत सिंह (पुत्र नरोत्तम सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पीड़िता का मेडिकल कराकर आज 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दुष्कर्म का आरोपी 45 वर्षीय गुरजीत सिंह हरबंसवाला देहरादून का रहने वाला है.
पढ़ें- दो स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर, हादसे में युवक की मौत
थाना बसंत विहार पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात पीड़िता के घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर अभियुक्त गुरजीत सिंह जबरदस्ती घर में गुस्सा आया. आरोप है कि इस बीच पीड़िता को जबरन शराब पिलाई गई और उसके साथ मारपीट करने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 328, 323, 452 में एफआईआर दर्ज कर कानूनी शिकंजा कसा है.