मसूरी: इंदिरा कॉलोनी कैंपटी रोड के सांझा दरबार इलाके में 23 साल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती को फांसी पर लटकता देख परिजन उसे लंढोर कम्युनिस्ट हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मसूरी कोतवाल के मुताबिक 23 साल की पूनम अपने परिवार के साथ घर पर थी. शाम के जब परिजन टहलने के लिए निकले तो पूनम ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दूसरे कमरे में मौजूद बहन ने पूनम को आवाज दी. कोई जवाब मिलने पर बहन पूनम के कमरे में दाखिल हुई तो उसे फांसी पर लटकता देखा.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 76 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पूनम पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थी.