विकासनगर: मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत कालसी ब्लॉक के 300 किसानों को अदरक का बीज वितरित किया गया. ये बीज बाजार की कीमत से 50 प्रतिशत छूट पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. प्रत्येक किसान को 20 किलो से लेकर 40 किलो तक बीज वितरण किया गया.
पढ़ें: देहरादून: नवरात्रि की पूर्व संध्या पर घंटाघर में प्रज्वलित किए गए 2100 दीए
सहायक उद्यान अधिकारी केएन जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत कालसी ब्लॉक में 100 क्विंटल अदरक का बीज प्राप्त हुआ है. विभाग द्वारा 300 किसानों को 50 प्रतिशत छूट पर वितरण किया गया है.