नई दिल्ली/देहरादून: CBSE 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है. जहां उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई में टॉप किया है वहीं, उत्तराखंड की एक छात्रा दूसरी टॉपर बनी हैं. छात्राओं का परिणाम इस बार भी छात्रों से अच्छा रहा है. 12वीं में कुल 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.
पढ़ें- CBSE 12वीं रिजल्ट: ऑल इंडिया 2nd टॉपर गौरांगी से खास बातचीत...
CBSE 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. कुल 500 अंकों में से 499 अंक हासिल कर टॉपर बनीं हंसिका शुक्ला यूपी के गाजियाबाद और करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. वहीं, तीन छात्राओं ने 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. इनमें उत्तराखंड के ऋषिकेश से गौरांगी चावला, यूपी के रायबरेली की ऐश्वर्या और हरियाणा के जींद की भव्या शामिल हैं.
- केंद्रीय विद्यालय पहले स्थान पर, 98.54 पास परसेंटेज है.
- पास परसेंटज में पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम रीजन रहा है, यहां का प्रतिशत 98.2 फीसदी है.
- पास परसेंटज में दूसरे साथ पर चेन्नई रीजन है, यहां 92.93 प्रतिशत रहा पास परसेंट.
- 91.87 पास परसेंटेज दिल्ली का है, यह देश मे तीसरे स्थान पर है.
- छात्राओं का पास परसेंटेज 88.7 फीसदी जबकि लड़कों का 79.9 फीसदी रहा.
पहला स्थान-
हंसिका शुक्ला 499 अंक, डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद.
करिश्मा अरोड़ा 499 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर (यूपी)
दूसरा स्थान-
- गौरांगी चावला 498 अंक, निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश.
- ऐश्वर्या 498 अंक, केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली
- भव्या 498 अंक, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जींद, हरियाणा
तीसरा स्थान-
497 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर 18 बच्चे हैं, इसमें 11 लड़कियां हैं.
पूरा विवरण-
- छात्रों की कुल संख्या - 13 लाख
- कुल पास प्रतिशत - 83.4%
- टॉप रीजन - त्रिवेंद्रम- 98.2%
- विदेशी स्कूल पास परसेंट - 95.43%
- छात्र पास परसेंट- 79.4%
- छात्रा पास परसेंट- 88.70%
- ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी पासिंग प्रतिशत - 83.3%
- विशेष रूप से सहायता प्राप्त उम्मीदवार उत्तीर्ण प्रतिशत - 90.25%
गौर हो कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.