ऋषिकेश: शहर में बड़े-बड़े होटलों और रेस्टोरेंट संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए शिवाजी नगर में घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग का धंधा किया जा रहा है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक घर से सात घरेलू सहित 11 सिलेंडर पकड़े हैं. हालांकि, मौके से रिफलिंग करने वाले फरार हो गए हैं.
खाद्य आपूर्ति विभाग ने पुलिस से पकड़े गए सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए हैं. मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग अधिक जानकारी के लिए जांच कर रहा है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर गली नंबर-25 के सामने एक घर के अंदर घरेलू से कमर्शियल सिलेंडर में गैस की रिफलिंग अवैध रूप से की जा रही है. साथ ही घरेलू गैस सप्लायर घटतौली कर जनता को ठगने का भी काम कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही एम्स चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख घर में बैठे कुछ लोग फरार हो गए. पुलिस ने घर से सात घरेलू और चार कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए, जिन्हें पुलिस कब्जे में लेकर चौकी ले गई. सूचना मिलते ही कोतवाल रवि सैनी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को अवैध रूप से पकड़े गए सिलेंडर की जानकारी दी.
पढ़ें- रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल (Inspector Vibhuti Juyal) ने बताया कि पुलिस से जानकारी ले कर गैस सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए हैं. उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है कि किस प्रकार से सिलेंडर में अवैध रूप से रिफलिंग की जा रही थी और वह कौन लोग हैं, जो इस प्रकार से अवैध धंधा रिफलिंग का कर रहे हैं. उनके बारे में भी पुलिस के सहयोग से जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. बताया कि जल्दी ही वह अपनी जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे.