देहरादूनः लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार गढ़वाल रेंज डीआईजी ने एक अरसे से देहरादून और हरिद्वार जिलों में डटे 62 सब-इंस्पेक्टर को पहाड़ ट्रांसफर करने के आदेश जारी कर दिये हैं. दूसरी ओर पर्वतीय जनपदों में तैनात 46 सब-इंस्पेक्टर को देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में ट्रांसफर किया गया है. ऐसे में पहाड़ी और मैदानी जिलों के कुल 108 सब-इंस्पेक्टर के तबादले की डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा आदेश सूची जारी की गई है. गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग के मुताबिक आगामी 30 अप्रैल को हरिद्वार महाकुंभ समाप्त होने के बाद ड्यूटी से रिलीव होने पर ही ट्रांसफर सब-इंस्पेक्टरों को स्थानांतरण वाली मूल तैनाती के लिए रवाना किया जाएगा.
पहाड़ चढ़ेंगे मैदानी जिलों के सब-इंस्पेक्टर
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल सहित टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जैसे जिलों में लंबे समय से तैनात 46 सब-इंस्पेक्टर को हरिद्वार और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में ट्रांसफर किया गया है. जबकि देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में तैनाती की तय समयावधि पूर्ण होने के बाद जो सब-इंस्पेक्टर एक बार भी पहाड़ नहीं चढ़े हैं, उन 62 सब-इंस्पेक्टरों का पर्वतीय जनपदों में स्थानांतरण किया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, मीडिया भी प्रतिबंधित
महाकुंभ संपन्न होते ही ट्रांसफर दारोगाओं की होगी रवानगी
लंबे समय बाद मैदानी और पहाड़ी जिलों के सब-इंस्पेक्टरों के तबादले को लेकर गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि देहरादून व हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में 8 साल से अधिक समय से तैनात 62 सब-इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर नियमावली अनुसार पहाड़ी जनपदों में ट्रांसफर किया गया है. जबकि पहाड़ी जनपदों में नियमानुसार 4 साल से ज्यादा तैनात रहने वाले 46 सब-इंस्पेक्टर के तबादले देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में किए गए हैं. डीआईजी गर्ग के मुताबिक इस बात का भी संतुलन बनाया गया है कि जो सब-इंस्पेक्टर अपने सेवाकाल में एक बार भी पहाड़ नहीं चढ़े हैं, और उनकी नौकरी 8 साल से अधिक मैदानी जिले में हो गई है उनको पर्वतीय जिला भेजा जा रहा है. डीआईजी के मुताबिक 30 अप्रैल को महाकुंभ आयोजन समाप्त होने के बाद ट्रांसफर किए गए दारोगाओं को स्थानांतरण वाली तैनाती में भेज दिया जाएगा.