देहरादून: उत्तराखंड में डीआईजी गढ़वाल रेंज का तबादला कर दिया गया है. डीआईजी करण सिंह नगन्याल को गढ़वाल रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है.डीआईजी करण सिंह को फायर सर्विस से कार्यमुक्त करते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, डीआईजी गढ़वाल रही नीरू गर्ग को नई जिम्मेदारी दी गई है.नीरू गर्ग को डीआईजी फायर सर्विस बनाया गया.