देहरादून: गढ़वाल आयुक्त और देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को केदारनाथ में आधारभूत संरचना व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें गुजरात से आये आर्किटेक्ट ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया.
इस दौरान आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि केदारनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के अति आवश्यक आवासीय भवनों में रावल निवास, मुख्य पुजारी निवास, भोगमंडी, तोषाखाना और पूजा व्यवस्था से जुड़े आवश्यक निर्माण के माड्यूल एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें. साथ ही उन्होंने दो सप्ताह में डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के निर्माण कार्य शुरू हो सकें.
पढ़ें- उत्तराखंड से छिन गई 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, ये रहे कारण
इसके अलावा दूसरे चरण में कार्यालय भवन, प्रवचन हाल, विश्राम गृह, धर्मशाला, कर्मचारी आवास, रेन शेल्टर और स्टोर आदि प्रस्तावित हैं. आर्किटेक्ट धर्मेंद्र ने मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्माण कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया. इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और देवस्थानम बोर्ड के वित्त नियंत्रक जगत सिंह चौहान ने वित्तीय वर्ष से पूर्व निर्माण प्रक्रिया शुरू किये जाने के सुझाव दिये.