देहरादूनः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ा ऐलान किया है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में गणेश जोशी ने कहा कि वह 1 महीने के अंदर सैनिकों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वो सैनिक पृष्ठभूमि से आते हैं और उनकी रुचि सैनिक कल्याण में सबसे ज्यादा है. सैनिकों के प्रति उनकी सबसे ज्यादा संवेदनाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः मंत्री और बीजेपी MLA ने CM को लिखा पत्र, सहकारी बैंक में हुई नियुक्तियों में धांधली का आरोप
गणेश जोशी ने कहा कि विभागों को लेकर उनकी एक ही इच्छा है कि सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में उन्हें सैनिक कल्याण में काम करने का मौका मिले. उन्होंने ईटीवी भारत के कैमरे के आगे ऐलान किया कि वो एक महीने के भीतर सैनिकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आने वाले हैं जो कि उनका एक मंत्री के रूप में पहला बड़ा काम होगा.