ETV Bharat / state

बुरांश की लालिमा, लोकगीतों की गूंज, चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम

चालदा महासू मंदिर में इन दिनों फूलियात पर्व की धूम है. इस पर्व के मौके पर ग्रामीण देवता को बुरांश के फूल चढ़ाते हैं. इसके साथ ही ग्रामीण रात भर ढोल दमाऊं की थाप पर थिरकते हैं. इस दौरान लोक गीतों की धुनें यहां की फिजाओं में गूंजती रहती हैं.

Etv Bharat
चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 3:49 PM IST

चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम

विकासनगर: जौनसार बावर के ईष्ट देव चालदा महासू मंदिर समाल्टा के खत पट्टी के 12 गांवों के ग्रामीणों ने बिस्सू और फूलियात पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया. यहां ग्रामीण ढोल दमाऊं की थाप और लोक गीतों पर थिरकते नजर आए. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने चालदा महासू देवता को बुरांश के फूल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की.

जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अपनी अलग पौराणिक संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां बिस्सू पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भी ग्रामीणों ने हाथों में खुशहाली के प्रतीक बुरांश का फूल लेकर सुख समृद्धि की कामना की. ढोल दमाऊं की थाप पर ग्रामीण लोक गीतों पर थिरकते नजर आए.

चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम
पढे़ं- नरेंद्रनगर राजमहल में सुहागिन महिलाएं निकाल रहीं तिल का तेल, भगवान बदरी विशाल का होगा लेप

महासू चालदा देवता मंदिर समाल्टा में बिस्सू पर्व का आगाज हो गया है. खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक माना जाने वाला यह त्यौहार फुलिया पर्व से शुरू किया गया. इस पर्व का जौनसार बावर में खास महत्व है. इस पर्व में लोग अपने ईष्ट देवता को बुरांश के फूल अर्पित करते हैं. चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भी बिस्सू पर्व पर फूलियात पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 12 गांवों के लोगों ने महासू देवता को फूल अर्पित किए. समाल्टा में ढोल दमाऊ के साथ हाथों में बुरांश के फूलों को लेकर खत पट्टी की गांव गांव की टोलियां (समूह) नाचते गाते मंदिर पहुंचे. पर्व को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया.
पढे़ं- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम VIP दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपए, BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास

चालदा महासू मंदिर समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह तोमर ने कहा कि बिस्सू पर्व फूलियात के रूप में मनाया जाता है. पूरे खत पट्टी के 12 गांवों के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. महासू देवता के बजीर दिवान सिंह राणा ने कहा कि बिस्सू पर्व पर सबसे पहले यहां बुरांश के फूल चढ़ते हैं. 3 दिन लगातार इन फूलों को लाने के लिए भूखे पेट जंगल जाना पड़ता है. उसके बाद लाये गये बुरांश को देवता को अर्पित किया जाता है. इसे पुलिया पर्व कहा जाता है.

सूचना विभाग के उपनिदेशक कलम सिंह चौहान ने बताया खत पट्टी में 67 साल बाद यहां देवता विराजमान हुए थे. डेढ़ वर्ष तक देवता की सेवा का मौका मिला. उसके बाद आज दसऊ गांव प्रस्थान करेंगे. सभी जंगल से बुरांश के फूल लाकर मंदिर में अर्पित कर रहे हैं. ग्रामीणों ने अपने कुलदेवता चालदा महासू महाराज से देश प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम

विकासनगर: जौनसार बावर के ईष्ट देव चालदा महासू मंदिर समाल्टा के खत पट्टी के 12 गांवों के ग्रामीणों ने बिस्सू और फूलियात पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया. यहां ग्रामीण ढोल दमाऊं की थाप और लोक गीतों पर थिरकते नजर आए. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने चालदा महासू देवता को बुरांश के फूल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की.

जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अपनी अलग पौराणिक संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां बिस्सू पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भी ग्रामीणों ने हाथों में खुशहाली के प्रतीक बुरांश का फूल लेकर सुख समृद्धि की कामना की. ढोल दमाऊं की थाप पर ग्रामीण लोक गीतों पर थिरकते नजर आए.

चालदा महासू मंदिर में फूलियात पर्व की धूम
पढे़ं- नरेंद्रनगर राजमहल में सुहागिन महिलाएं निकाल रहीं तिल का तेल, भगवान बदरी विशाल का होगा लेप

महासू चालदा देवता मंदिर समाल्टा में बिस्सू पर्व का आगाज हो गया है. खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक माना जाने वाला यह त्यौहार फुलिया पर्व से शुरू किया गया. इस पर्व का जौनसार बावर में खास महत्व है. इस पर्व में लोग अपने ईष्ट देवता को बुरांश के फूल अर्पित करते हैं. चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भी बिस्सू पर्व पर फूलियात पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 12 गांवों के लोगों ने महासू देवता को फूल अर्पित किए. समाल्टा में ढोल दमाऊ के साथ हाथों में बुरांश के फूलों को लेकर खत पट्टी की गांव गांव की टोलियां (समूह) नाचते गाते मंदिर पहुंचे. पर्व को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया.
पढे़ं- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम VIP दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपए, BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास

चालदा महासू मंदिर समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह तोमर ने कहा कि बिस्सू पर्व फूलियात के रूप में मनाया जाता है. पूरे खत पट्टी के 12 गांवों के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. महासू देवता के बजीर दिवान सिंह राणा ने कहा कि बिस्सू पर्व पर सबसे पहले यहां बुरांश के फूल चढ़ते हैं. 3 दिन लगातार इन फूलों को लाने के लिए भूखे पेट जंगल जाना पड़ता है. उसके बाद लाये गये बुरांश को देवता को अर्पित किया जाता है. इसे पुलिया पर्व कहा जाता है.

सूचना विभाग के उपनिदेशक कलम सिंह चौहान ने बताया खत पट्टी में 67 साल बाद यहां देवता विराजमान हुए थे. डेढ़ वर्ष तक देवता की सेवा का मौका मिला. उसके बाद आज दसऊ गांव प्रस्थान करेंगे. सभी जंगल से बुरांश के फूल लाकर मंदिर में अर्पित कर रहे हैं. ग्रामीणों ने अपने कुलदेवता चालदा महासू महाराज से देश प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

Last Updated : Apr 12, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.