ऋषिकेश: कोरोना वायरस की वजह सभी देशों ने अपनी अपनी सीमाएं सील कर दी हैं. यही कारण है कि जो भी व्यक्ति जहां है, वहीं फंसा हुआ है. जिसके मद्देनजर रविवार को फ्रांस एम्बेसी के अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे. जहां वे अपने देश के फंसे 40 नागरिकों को लेकर वापस स्वदेश लौट गए.
बता दें कि ऋषिकेश से विदेशियों की वापसी की शुरू हो गई है. ये सभी विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे. जिसमें तीन जिला देहरादून, पौड़ी और टिहरी में रह रहे विदेशी नागरिकों को वापस वतन भेजने का सिलसिला रविवार सुबह से शुरू हो गया है. जिसके लिए फ्रांस एंबेसी के अधिकारीयों की टीम खुद मौके पर पहुंची. वहां पहले ही मौजूद लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन से की मदद से मुनी की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन और राम झूला लक्ष्मण झूला के अलग-अलग क्षेत्रें में रह रहे विदेशियों को वापस दिल्ली लेकर गए चले गए. जहां से विशेष विमान के द्वारा वापस उनको फ्रांस भेजा जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार: सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, पुलिस ने भीड़ को इस तरह किया कंट्रोल
वहीं, मुनि की रेती थाना प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि आज फ्रांस एंबेसी से कुछ अधिकारी आए थे. जिसके बाद उन अधिकारियों को 40 नागरिकों के साथ वापस भेजा गया है. इसके अलावा तीन स्वीडन के लोग भी अपने स्वदेश लौटे हैं.