ETV Bharat / state

SMS लिंक पर एक क्लिक करते हुए खाते से उड़ गए 58 हजार, ITBP कर्मचारी से हुई ठगी - आईटीबीपी कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी न्यूज

देहरादून में आईटीबीपी कर्मचारी से 58 हजार रुपये की ठगी हो गई. कर्मचारी की तहरीर के आधार अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

fraud
fraud
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला देहरादून में देखने को मिला है. जहां आईटीबीपी कर्मचारी (ITBP Employee) से ठगी करने के लिए ठगों ने कर्मचारी का बहनोई बनकर बात की और खाते में रुपये डालने के नाम पर लिंक भेजा. पीड़ित कर्मचारी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया खाते से 58 हजार रुपये उड़ गए. कर्मचारी की तहरीर के आधार अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, आईटीबीपी कर्मचारी साहिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई की, उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोनकर्ता ने खुद को उसका बहनोई बताकर बात की. फोनकर्ता की आवाज उसके बहनोई से मिलती-जुलती लगी तो दोनों की फोन पर बात शुरू हो गई. फोनकर्ता ने कहा कि वह उसके खाते में 50 हजार रुपये भेज रहा है, क्योंकि उनके खाते की लिमिट पूरी हो गई है. उसके बाद फोनकर्ता ने कर्मचारी को एक रुपये का लिंक भेजा और एक रुपये कर्मचारी के खाते में आ गए.

इसके बाद दोबारा फोन आया कि अब वह 49,999 रुपे भेज रहा है. इसके लिए फोनकर्ता ने दोबारा लिंक भेजा और एक बार फोनकर्ता ने फिर आठ हजार और भेजने की बात कहकर लिंक भेजा. कर्मचारी ने जैसे ही लिंकों पर क्लिक किया तो उसके खाते से 58 हजार रुपये कट गए. जिसके बाद कर्मचारी को ठगी का एहसास हुआ.

पढ़ें: Uttarakhand Police: ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई, 79 लोगों के काटे चालान

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित साहिल कुमार की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला देहरादून में देखने को मिला है. जहां आईटीबीपी कर्मचारी (ITBP Employee) से ठगी करने के लिए ठगों ने कर्मचारी का बहनोई बनकर बात की और खाते में रुपये डालने के नाम पर लिंक भेजा. पीड़ित कर्मचारी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया खाते से 58 हजार रुपये उड़ गए. कर्मचारी की तहरीर के आधार अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, आईटीबीपी कर्मचारी साहिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई की, उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोनकर्ता ने खुद को उसका बहनोई बताकर बात की. फोनकर्ता की आवाज उसके बहनोई से मिलती-जुलती लगी तो दोनों की फोन पर बात शुरू हो गई. फोनकर्ता ने कहा कि वह उसके खाते में 50 हजार रुपये भेज रहा है, क्योंकि उनके खाते की लिमिट पूरी हो गई है. उसके बाद फोनकर्ता ने कर्मचारी को एक रुपये का लिंक भेजा और एक रुपये कर्मचारी के खाते में आ गए.

इसके बाद दोबारा फोन आया कि अब वह 49,999 रुपे भेज रहा है. इसके लिए फोनकर्ता ने दोबारा लिंक भेजा और एक बार फोनकर्ता ने फिर आठ हजार और भेजने की बात कहकर लिंक भेजा. कर्मचारी ने जैसे ही लिंकों पर क्लिक किया तो उसके खाते से 58 हजार रुपये कट गए. जिसके बाद कर्मचारी को ठगी का एहसास हुआ.

पढ़ें: Uttarakhand Police: ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई, 79 लोगों के काटे चालान

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित साहिल कुमार की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.