ETV Bharat / state

नोएडा की कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, चेक हुआ बाउंस

देहरादून में एक व्यक्ति के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सहारनपुर और डालनवाला निवासी दो व्यक्तियों ने नोएडा की कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की है.

Dehradun Crime News
Dehradun Crime News
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र निवासी राहुल सेतिया के साथ नोएडा की एक कंपनी ने निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी. कंपनी की ओर से पीड़ित को एक चेक भी दिया गया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कंपनी के अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

राजपुर रोड निवासी राहुल सेतिया ने शिकायत दर्ज कराई कि डेढ़ साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी विकास और डालनवाला निवासी राहुल अग्रवाल उनके पास एक कंपनी में निवेश का प्रस्ताव लेकर आए थे. दोनों व्यक्तियों ने बताया कि मैसर्स बेसिक फर्स्ट एक नई स्टार्टअप कंपनी है. राहुल दोनों की बातों में आकर कंपनी में निवेश करने के लिए तैयार हो गये.

कंपनी ने ई-मेल के जरिए राहुल को समझौता पत्र भेजा, जिसमें यह तय हुआ कि कंपनी के टेबलेट संस्थानों और छात्रों बेचने के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून होगा. साथ ही सालाना 30 प्रतिशत से कम बिक्री पर फाइबर कंपनी उसके भरपाई करेगी. राहुल ने 5 लाख 92 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करा दिए. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब राहुल ने दोबारा दोनों व्यक्तियों से कंपनी के साथ काम शुरू करने के संबंध में बात की तो दोनों बहाना बनाने लगे.

काफी महीने बीत जाने के बाद राहुल सहारनपुर के दो अन्य व्यापारियों के साथ कंपनी के नोएडा स्थित कार्यालय अधिकारियों और कंपनी के मालिक रणधीर सिंह से मिले. लेकिन कंपनी के अधिकारी भी टालते रहे. इसके बाद कंपनी की ओर से राहुल को एक चेक दिया गया जो बाउंस हो गया.

पढ़ें- 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना

थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि राहुल सेतिया की तहरीर के आधार पर कंपनी के अधिकारी सहित विकास सिंह और राहुल अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र निवासी राहुल सेतिया के साथ नोएडा की एक कंपनी ने निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी. कंपनी की ओर से पीड़ित को एक चेक भी दिया गया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कंपनी के अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

राजपुर रोड निवासी राहुल सेतिया ने शिकायत दर्ज कराई कि डेढ़ साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी विकास और डालनवाला निवासी राहुल अग्रवाल उनके पास एक कंपनी में निवेश का प्रस्ताव लेकर आए थे. दोनों व्यक्तियों ने बताया कि मैसर्स बेसिक फर्स्ट एक नई स्टार्टअप कंपनी है. राहुल दोनों की बातों में आकर कंपनी में निवेश करने के लिए तैयार हो गये.

कंपनी ने ई-मेल के जरिए राहुल को समझौता पत्र भेजा, जिसमें यह तय हुआ कि कंपनी के टेबलेट संस्थानों और छात्रों बेचने के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून होगा. साथ ही सालाना 30 प्रतिशत से कम बिक्री पर फाइबर कंपनी उसके भरपाई करेगी. राहुल ने 5 लाख 92 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करा दिए. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब राहुल ने दोबारा दोनों व्यक्तियों से कंपनी के साथ काम शुरू करने के संबंध में बात की तो दोनों बहाना बनाने लगे.

काफी महीने बीत जाने के बाद राहुल सहारनपुर के दो अन्य व्यापारियों के साथ कंपनी के नोएडा स्थित कार्यालय अधिकारियों और कंपनी के मालिक रणधीर सिंह से मिले. लेकिन कंपनी के अधिकारी भी टालते रहे. इसके बाद कंपनी की ओर से राहुल को एक चेक दिया गया जो बाउंस हो गया.

पढ़ें- 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना

थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि राहुल सेतिया की तहरीर के आधार पर कंपनी के अधिकारी सहित विकास सिंह और राहुल अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.