देहरादून: राजधानी देहरादून में किट्टी के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग अवैध तरीके से किट्टी चलाने वाले जालसाजों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. बीते दो महीने में किट्टी चलाने वाले शातिर हजारों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं. ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मच्छी बाजार निवासी पीड़ित ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें किट्टी कमेटी और चिटफंड के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मच्छी बाजार निवासी योगेश खेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी अमरजीत की मच्छी बाजार में कपड़ों की दुकान है, दुकान पर इसके दोस्त जसपाल सिंह रविंदर भी आते-जाते हैं. सभी लोग किट्टी कमेटी और चिट फंड का काम करते हैं और लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं.
योगेश खेड़ा ने बताया कि साल 2017 में अपने मित्रों के साथ मिलकर कुल 3 किट्टी डाली, जिसमें प्रति व्यक्ति के किट्टी के कार्ड में 21500 रुपए प्रति माह के हिसाब से 15 लाख रुपए जमा हो गए. जब योगेश खेड़ा ने रुपये वापस मांगे, तो वो झूठा आश्वासन देते रहे. योगेश खेड़ा ने बताया कि जब 1 फरवरी 2019 को अमरजीत की दुकान पर पैसे लेने पहुंचे तो इन लोगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख पद पर 62 प्रत्याशियों के सिर पर सजा ताज, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस मामले में कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी का कहना है कि योगेश खेड़ा की शिकायत के आधार पर अमनप्रीत, जसपाल सिंह, कंवरजीत सिंह, देवेंद्र और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.