ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, अब तलाश रही पुलिस

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 10:07 PM IST

न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की तहरीर पर थाना कैंट में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

fraud
धोखाधड़ी

देहरादून: न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर थाना कैंट में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौरव पाल निवासी गजियावाला ने शिकायत दर्ज कराई कि साल 2018 में धीरज कुमार और मोहम्मद शाहिद से उसकी पहचान हुई थी. दोनों आरोपियों द्वारा उसे बताया गया था कि वह दोनों कई लोगों की विदेश में नौकरियां लगा चुके हैं. पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और पांच लाख रुपये में न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने की बात तय हुई. आरोपियों ने पीड़ित को न्यूजीलैंड जाने का फर्जी वीजा दिया. लेकिन जब पीड़ित को फर्जी वीजा की जानकारी हुई तो उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा रद्द कराने की मांग

थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर थाना कैंट में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौरव पाल निवासी गजियावाला ने शिकायत दर्ज कराई कि साल 2018 में धीरज कुमार और मोहम्मद शाहिद से उसकी पहचान हुई थी. दोनों आरोपियों द्वारा उसे बताया गया था कि वह दोनों कई लोगों की विदेश में नौकरियां लगा चुके हैं. पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और पांच लाख रुपये में न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने की बात तय हुई. आरोपियों ने पीड़ित को न्यूजीलैंड जाने का फर्जी वीजा दिया. लेकिन जब पीड़ित को फर्जी वीजा की जानकारी हुई तो उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा रद्द कराने की मांग

थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.