देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़िता के साथ ऑनलाइन होटल के कमरे की बुकिंग को कैंसिल करने के नाम पर हजारों का ठगी हो गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
साक्षी बहुगुणा निवासी नथुवाला ने शिकायत दर्ज कराई की दो जुलाई को वह अपने भाई-बहन के साथ घूमने के लिए मसूरी गई थी. उन्होंने ऑनलाइन ओयो एप (oyo app) का फोन नंबर सर्च कर मसूरी के एक होटल में दो कमरे बुक करवाए थे, दो कमरों को बुक करने के लिए उन्होंने तीन हजार चालीस रुपये फोन पे के जरिए भुगतान किए. लेकिन होटल पसंद नहीं आने पर साक्षी ने बुकिंग कैंसिल कर दी.
वहीं, इसके बाद एप में दिए गए नंबर पर फोन करके होटल बदलने के लिए कहा गया. उसके बाद साक्षी के पास एक नंबर से फोन आया और उसने खुद को ओयो एप का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया. व्यक्ति ने बताया कि उनके लिए दूसरे होटल में दो कमरे बुक करवा दिए गए हैं. इसके लिए उन्हें 10,700 रुपए भुगतान करने के लिए कहा गया. साक्षी ने फोन पे के माध्यम से भुगतान किया तो उनके बैंक खाते से रकम कट गई.
व्यक्ति ने दोबारा फोन करके कहा कि अभी उन्हें रकम नहीं मिली. साक्षी ने दोबारा 10,700 रुपये का भुगतान कर दिया और साक्षी के खाते से कुल 21400 रुपये कट गए. अतिरिक्त रुपए कट जाने के बाद जब साक्षी ने व्यक्ति को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद साक्षी ने इंटरनेट पर सर्च करके फोन पे का कस्टमर केयर का नंबर लिया और उस पर फोन किया. साक्षी द्वारा शिकायत करने पर व्यक्ति ने रुपये वापस करवाने की प्रक्रिया बताई और एक कोड भेजा. साक्षी द्वारा जब कोड को फोन पे पर डाला तो खाते से 56,222 रुपये निकल गए.
पढ़ें: रुद्रपुर: लखीमपुर खीरी की घटना को SSP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, किसानों से की सहयोग की अपील
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के साथ ऑनलाइन होटल के कमरे की बुकिंग कैंसिल कराने के नाम पर हजारों की ठगी के आरोप में अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है.