मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी आने वाले पर्यटकों को पार्किंग के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. लेकिन कुछ दिनों में उनकी समस्या का समाधान होने जा रहा है. 212 वाहनों के पार्किंग को लेकर मसूरी में 31 करोड़ 76 लाख की लागत के पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग को 2016 से बनाया जा रहा है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है. मार्च 2021 में पार्किंग एरिया जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
पार्किंग निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकी 20 प्रतिशत पर तेजी से काम चल रहा है. चार फ्लोर की पार्किंग स्थल में तीन फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. हरियाणा की कंपनी रिचा इंडस्ट्रीज के इंजीनियर पंकज कुकरेती ने बताया कि पार्किंग निर्माण का काम काफी तेजी से किया जा रहा है और मार्च अंत तक मसूरी की जनता को पार्किंग सौंप दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि पार्किंग को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. जिसमें कैफे, आधुनिक शौचालाय के साथ ड्राइवरों के रहने के लिए भी जगह उपलब्ध है. साथ ही पार्किंग में लिफ्ट का भी प्रबंध किया गया है. पार्किंग का निर्माण 2016 में शुरू किया गया था. लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण और स्वॉइल टेस्टिंग की वजह से कुछ ज्यादा ही समय लग गया.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन LIVE : भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा किया
राज्य सरकार मसूरी में लगने वाले जाम को लेकर काफी चिंतित है. जिसको लेकर सरकार मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग स्थल का निर्माण करने के साथ टनल भी बनाया जा रहा है. जो मसूरी हाथीपांव से होते हुए मसूरी कैंपटी मार्ग में निकलेगा. जिससे मसूरी गांधी चौक पर लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिल पाएगी.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी पेट्रोल-पंप के पास निर्माणाधीन पार्किंग पर सरकार द्वारा फंड उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही पार्किंग को जनता को समर्पित किया जाए. उन्होने कहा कि जीरो प्वाइंट में सरकार द्वारा बहुउद्देशीय पार्किंग कर निर्माण करने जा रही है. जिसको लेकर वह अधिकारियों के साथ चेन्नई जा रहे हैं और निर्माण करने वाली कंपनी पार्किंग के डिजाइन को दिखाएगी