ऋषिकेश: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लापता हुईं एक युवती और तीन नाबालिग लड़कियों को ऋषिकेश में राम झूला के पास ढूंढ लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने चारों लड़कियों को लखीमपुर खीरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
मुनिकी रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि चारों लड़कियां लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली हैं. इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां के स्थानीय थाने में दर्ज थी. लखीमपुर खीरी की पुलिस उनकी तलाश कर रही थी कि उन्हें चारों लड़कियों के फोन की लोकेशन ऋषिकेश से लगते हुए टिहरी जिले के तपोवन में मिली.
पढ़ें- 16 घंट के भीतर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी पुलिस ने इसकी सूचना टिहरी पुलिस को दी. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थाना मुनि की रेती प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर, एसओजी टिहरी की अलग-अलग टीमें बनाकर होटलों में लड़कियों की तलाश की गई. देर रात बदरीनाथ रोड पर स्थित एक होटल से चारों युवतियां सकुशल मिल गईं. इस प्रकरण की विवेचना लखीमपुर खीरी से की जा रही है.