देहरादूनः कोरोना संकट के बीच आईपीएल मैच जारी है. इसके साथ ही सट्टेबाजी का कारोबार भी जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार करने वाले 4 बुकीज को एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास मोबाइल, टीवी, लग्जरी गाड़ी समेत भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को बीते लंबे समय से देहरादून में आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक होटल में दबिश दी. इस दौरान होटल के एक कमरे से 4 बुकीज आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स, रजिस्टर और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: 120 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
आरोपियों के नाम-
- संदीप सिंह, निवासी- इंद्रप्रस्थ लैंड नंबर-2, एंबीवाला गुरुद्वारा (देहरादून).
- करण पाल, निवासी- अमन विहार, बी ब्लॉक गली नंबर-6, सहस्त्रधारा रोड (देहरादून).
- नीलकमल, निवासी- गली नंबर-1, सुभाष नगर थाना, सिविल लाइन (मेरठ).
- प्रिंस वर्मा, निवासी- जैन फ्लैट, 11 फ्लोर पथरीबाग, थाना पटेल नगर (देहरादून).
पुलिस की मानें तो आरोपी बीते लंबे समय से देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे. आरोपी देहरादून और मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इतना ही नहीं आरोपी पहले भी कई बार ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़े जा चुके हैं. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने पहले ही 3 लाख प्रतिमाह लीज के हिसाब से होटल ले रखा था. जहां होटल के कमरे बदल-बदल कर सट्टे का कारोबार चलाते थे.