ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को BJP में मिली नई जिम्मेदारी, बनीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बीती 8 सितंबर 2021 को अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सोमवार 20 सितंबर को बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सक्रिय राजनीति में आ गई है. बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें कोई बडा़ पद दे सकती है.

बता दें कि बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. वे करीब तीन साल तक उत्तराखंड की राज्यपाल रही है. इसी महीने 8 सितंबर 2021 को उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस इस्तीफे को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था. माना जा रहा था कि बीजेपी चुनाव से पहले उनके कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वहीं इन कयासों पर सोमवार 20 सितंबर को मुहर लग गई है. बीजेपी ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

गौरतलब है कि मौर्य का यूपी के आगरा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रहा है. वे आगरा की महापौर भी रही है. वहीं 2002 से 2005 तक मौर्य राष्ट्रीय महिला आयोग भी सदस्य भी रह चुकी हैं.

बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक जीवन: मौर्य साल 1995 से लेकर साल 2000 तक आगरा की महापौर रही. साल 1997 में वर्तमान राष्ट्रपति और तत्कालीन अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा रामनाथ कोविंद के साथ बतौर कोषाध्यक्ष कार्य किया. साल 2001 में प्रदेश सामाजिक कल्याण बोर्ड की सदस्य रही है. साल 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य. बेबी रानी मौर्य को साल 1996 में सामाजिक कार्यों के लिए समाज रत्न से सम्मानित किया गया था. वहीं 1997 में उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित किया गया था. वहीं 1998 में उन्हें नारी रत्न मिला था.

देहरादून: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सक्रिय राजनीति में आ गई है. बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें कोई बडा़ पद दे सकती है.

बता दें कि बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. वे करीब तीन साल तक उत्तराखंड की राज्यपाल रही है. इसी महीने 8 सितंबर 2021 को उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस इस्तीफे को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था. माना जा रहा था कि बीजेपी चुनाव से पहले उनके कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वहीं इन कयासों पर सोमवार 20 सितंबर को मुहर लग गई है. बीजेपी ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

गौरतलब है कि मौर्य का यूपी के आगरा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रहा है. वे आगरा की महापौर भी रही है. वहीं 2002 से 2005 तक मौर्य राष्ट्रीय महिला आयोग भी सदस्य भी रह चुकी हैं.

बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक जीवन: मौर्य साल 1995 से लेकर साल 2000 तक आगरा की महापौर रही. साल 1997 में वर्तमान राष्ट्रपति और तत्कालीन अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा रामनाथ कोविंद के साथ बतौर कोषाध्यक्ष कार्य किया. साल 2001 में प्रदेश सामाजिक कल्याण बोर्ड की सदस्य रही है. साल 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य. बेबी रानी मौर्य को साल 1996 में सामाजिक कार्यों के लिए समाज रत्न से सम्मानित किया गया था. वहीं 1997 में उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित किया गया था. वहीं 1998 में उन्हें नारी रत्न मिला था.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.