देहरादून: मंगलवार देर रात को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुधवार देर शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत के गर्दन और कमर में काफी दर्द है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कार में मौजूद अन्य लोगों की हल्की चोटें आई थी, जिसके बाद सभी को वहीं के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी. जिसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून अपने आवास पर आ गए थे.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को घर पहुंचने पर हरीश रावत की गर्दन और कमर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन हरीश रावत को लेकर जौलीग्रॉट हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. कांग्रेस नेतामनीष कर्णवाल ने बताया कि डाक्टर ने उनका चेकअप किया है. हरीश रावत के गर्दन में पहले भी चोट लग चुकी है, लिहाजा मंगलवार को हुए सड़क हादसे में उनको थोड़ी अंदरूनी चोट आई है, जिसको डॉक्टर देख रहे है. हरीश रावत का एक्स-रे समेत तमाम टेस्ट किए जा रहे है. वैसे अभी खतरे की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.