ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जौलीग्रॉट हॉस्पिटल में भर्ती, मंगलवार रात को उनकी कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

Harish Rawat admitted to Himalayan Hospital कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रॉट में भर्ती कराया गया है. हरीश रावत की कार मंगलवार रात को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 10:56 PM IST

देहरादून: मंगलवार देर रात को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुधवार देर शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत के गर्दन और कमर में काफी दर्द है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कार में मौजूद अन्य लोगों की हल्की चोटें आई थी, जिसके बाद सभी को वहीं के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी. जिसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून अपने आवास पर आ गए थे.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को घर पहुंचने पर हरीश रावत की गर्दन और कमर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन हरीश रावत को लेकर जौलीग्रॉट हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. कांग्रेस नेतामनीष कर्णवाल ने बताया कि डाक्टर ने उनका चेकअप किया है. हरीश रावत के गर्दन में पहले भी चोट लग चुकी है, लिहाजा मंगलवार को हुए सड़क हादसे में उनको थोड़ी अंदरूनी चोट आई है, जिसको डॉक्टर देख रहे है. हरीश रावत का एक्स-रे समेत तमाम टेस्ट किए जा रहे है. वैसे अभी खतरे की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

देहरादून: मंगलवार देर रात को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बुधवार देर शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत के गर्दन और कमर में काफी दर्द है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कार में मौजूद अन्य लोगों की हल्की चोटें आई थी, जिसके बाद सभी को वहीं के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी. जिसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून अपने आवास पर आ गए थे.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को घर पहुंचने पर हरीश रावत की गर्दन और कमर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन हरीश रावत को लेकर जौलीग्रॉट हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. कांग्रेस नेतामनीष कर्णवाल ने बताया कि डाक्टर ने उनका चेकअप किया है. हरीश रावत के गर्दन में पहले भी चोट लग चुकी है, लिहाजा मंगलवार को हुए सड़क हादसे में उनको थोड़ी अंदरूनी चोट आई है, जिसको डॉक्टर देख रहे है. हरीश रावत का एक्स-रे समेत तमाम टेस्ट किए जा रहे है. वैसे अभी खतरे की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.