ETV Bharat / state

देहरादून: तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी की गाड़ी को मारी टक्कर, नशे में धुत थे युवक - Pranav Singh Champion

देहरादून में नशे में धुत युवकों ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी. हादसे के समय कार में ड्राइवर के अलावा चैंपियन की पत्नी मौजूद थीं. वहीं, हादसे में दूसरी कार सवार दोनों युवक घायल हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dehraun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 12:11 PM IST

देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. घटना के बाद प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंचे. चैंपियन के ड्राइवर की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

गुरुवार देर रात पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ड्राइवर के साथ कार से डालनवाला क्षेत्र की तरफ से आ रही थीं. उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व विधायक की कार टकराकर पास में स्थित गुरद्वारे में जा घुसी. साथ ही दूसरी कार सवार दोनों युवकों को चोटें आईं. हादसे के बाद चैंपियन की पत्नी के साथ दोनों युवकों ने बहस भी की.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर एल्कोमीटर से टेस्ट करने पर पता चला कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों को अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया है. साथ ही ड्राइवर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है.

देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. घटना के बाद प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंचे. चैंपियन के ड्राइवर की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

गुरुवार देर रात पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ड्राइवर के साथ कार से डालनवाला क्षेत्र की तरफ से आ रही थीं. उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व विधायक की कार टकराकर पास में स्थित गुरद्वारे में जा घुसी. साथ ही दूसरी कार सवार दोनों युवकों को चोटें आईं. हादसे के बाद चैंपियन की पत्नी के साथ दोनों युवकों ने बहस भी की.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर एल्कोमीटर से टेस्ट करने पर पता चला कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों को अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया है. साथ ही ड्राइवर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.