ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को ऋषिकेश पंहुचे. जहां उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. जबकि कांग्रेस जनहित के कार्य कर रही है. वहीं, राहत सामग्री बांटने और अपना प्रचार करने को लेकर भी उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में शुरू किए गए वर्चुअल सम्मेलन को जनहित से जुड़ा बताया है. जबकि, उन्होंने भाजपा पर वर्चुअल रैलियों के माध्यम से सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन के जरिए आम लोगों तक पहुंच रही है. सूबे के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उनकी दिक्कतों के निस्तारण के लिए भी पार्टी की ओर से काम किया जाएगा.
पढ़ें: दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं के बाद भी डेढ़लाइन नहीं बन पाएगा नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस सरकार एक बड़ी जीत दर्ज करेगी.