देहरादून: डोईवाला टाउनशिप मामले को लेकर किसान अब उग्र आंदोलन करने का रुख कर रहे हैं. जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों के समर्थन में मौन व्रत रखा है. वहीं, किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री से लेकर शहरी विकास मंत्री रोजाना अपने बयान बदल रहे हैं. साथ ही किसानों ने मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक मुख्यालय से जारी जमीन अधिग्रहण नहीं करने के लेटर को भी भ्रमित करने वाला लेटर बताया है. उपजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया है.
डोईवाला विधानसभा में छाया टाउनशिप का मुद्दा: डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत टाउनशिप का मुद्दा ही छाया हुआ है. पिछले एक महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं और एक हफ्ते पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने भी डोईवाला में महापंचायत में शिरकत की थी और सरकार को एक इंच भी जमीन नहीं देने का ऐलान किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी किसानों की जमीन अधिग्रहण नहीं करने का बयान दिया था. 2 दिन पहले मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन मुख्यालय की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि डोईवाला क्षेत्र में कोई भी टाउनशिप योजना स्वीकृत नहीं है और ना ही इस कार्य के लिए कोई सर्वे का कार्य किया गया है. साथ ही भविष्य में कोई नियोजित विकास के लिए टाउनशिप योजना बनाई भी जाती है, तो मार्ग विद्युत जल सीवर आदि के अलावा कोई भी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा.
हरीश रावत ने किसानों को समर्पित किया मौन व्रत:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि ये मौन व्रत डोईवाला के उन किसान भाइयों के लिए है, जिन लोगों को सत्ता छल रही है. भगवान उनकी रक्षा करिए. उन्होंने कहा कि नाना तरीके के प्रपंच रच कर डोईवाला में इंटीग्रेटेडसिटी यानी दो ऐसे लोग जो किसी कीमत पर भी IDPL को लेना चाहते हैं. इसके अलावा कहा कि सत्ता कुछ भी कहे, मगर जब तक किसान संगठित होकर लड़ेगा नहीं, तो इंटीग्रेटेड सिटी का प्लान आज नहीं तो कल जरूर लागू हो जाएगा.
किसान नेताओं ने सरकार पर लगाया बयान बदलने का आरोप: किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा और उम्मेद बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर शहरी विकास मंत्री आए दिन अपने बयान से बदल रहे हैं और टाउनशिप को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन की एक टीम गुपचुप तरीके से माजरी ग्रांट पहुंची और उन्होंने वहां पर फोटोग्राफी की और इसकी भनक किसानों को भी नहीं लगने दी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से जिम्मेदार अधिकारी किसानों के बीच में आकर अपनी बात नहीं रखेगा, तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
-
IDPL को लेना चाहते हैं उनकी आकांक्षा की पूर्ति हो जाए। सत्ता कुछ भी कहे मगर जब तक किसान संगठित होकर के लड़ेगा नहीं तो इंटीग्रेटेड सिटी का प्लान आज नहीं तो कल जरूर लागू हो जाएगा। #uttarakhand #Doiwala @pushkardhami @INCUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IDPL को लेना चाहते हैं उनकी आकांक्षा की पूर्ति हो जाए। सत्ता कुछ भी कहे मगर जब तक किसान संगठित होकर के लड़ेगा नहीं तो इंटीग्रेटेड सिटी का प्लान आज नहीं तो कल जरूर लागू हो जाएगा। #uttarakhand #Doiwala @pushkardhami @INCUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 8, 2023IDPL को लेना चाहते हैं उनकी आकांक्षा की पूर्ति हो जाए। सत्ता कुछ भी कहे मगर जब तक किसान संगठित होकर के लड़ेगा नहीं तो इंटीग्रेटेड सिटी का प्लान आज नहीं तो कल जरूर लागू हो जाएगा। #uttarakhand #Doiwala @pushkardhami @INCUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 8, 2023
किसानों के समझाने पहुंचे उप जिलाधिकारी: डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने किसानों के बीच पहुंते और उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी बीच उन्होंने कहा कि मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से लेटर जारी किया गया है. जिसमें डोईवाला में किसी भी प्रकार से जमीन अधिग्रहण नहीं करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: एरो सिटी पर सीएम धामी बोले- नहीं है प्लान, शहरी विकास मंत्री का अलग बयान, कैसे बसेंगे 9 नए शहर?
दर्जनों गांव टाउनशिप बनाने लेकर जमीन अधिग्रहण की जद में: डोईवाला विधानसभा के माजरी ग्रांट, शेरगढ़ फतेहपुर ,झबरा वाला, बुलावाला आदि दर्जनों गांव टाउनशिप बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण की जद में आ रहे हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी डोईवाला और किच्छा में आधुनिक शहर बसाने की बात कही थी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी एक बयान जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि डोईवाला में टाउनशिप बनने से वहां के लोगों को लाभ मिलेगा, तभी से किसान अपनी जमीनों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोईवाला एरो सिटी के विरोध में विपक्ष, किसानों ने भी भरी हुंकार, CM बोले- नहीं भेजा गया कोई प्रस्ताव