देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कांग्रेस की कमान संभालने की अपील की है. सोशल मीडिया पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि मैं अपने जीवन की एक बड़ी उलझन को सुलझाने जा रहा हूं, पहले पित्रों को याद करूंगा. पित्रों का आशीर्वाद लेकर भगवान बद्रीश की शरण में जाऊंगा. कोरोना के साथ भीषण संघर्ष के बाद जिंदा वापस आने पर मैंने अपने मन में आगे की राजनीतिक जीवन के विषय में मनन किया, मेरे मन ने कहा कि जितनी भी शक्ति व जीवन शेष है, आप राहुल गांधी को समर्पित करो.
हरीश रावत ने लिखा है कि आप पार्टी के लिए दो काम कर सकते हैं, चुनाव के वक्त प्रचार कर वोट इकट्ठा करने का. दूसरा काम आप संगठनात्मक कर सकते हो, लोगों को निरंतर पार्टी के साथ जोड़ने का. राहुल अध्यक्ष पद संभालते हैं तो उनके साथ खड़े होकर संगठन में काम करने की स्वाभाविक इच्छा है. यदि वह अध्यक्ष पद नहीं संभालते हैं तो उसके बाद अपने आगे के राजनीतिक जीवन को लेकर एक बड़ा प्रश्न है? मैं निरंतर काम करने वाला व्यक्ति हूं, पांव एक बार थम जाएंगे तो फिर उम्र हावी हो जाएगी. राहुल मेरी प्रेरणा हैं, चुनौतियां बहुत बड़ी हैं. आगे की क्या रूपरेखा बनाऊं, भगवान बद्रीश से मार्गदर्शन युक्त आशीर्वाद मांगूंगा.
पढ़ें- 15 घंटे बाद शुरू हुई केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों ने ली राहत की सांस
वहीं, हरिद्वार में पंचायत चुनावों (Haridwar Panchayat Election) को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार की जनता से अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने हमेशा से ही कांग्रेस का साथ है और उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में भी हरिद्वार की जनता कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों को जिताने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि वो पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए जरूर आते, लेकिन कई जगह कांग्रेस के कई कई लोग खड़े हैं, और श्राद्ध के दिन थे इसलिए उनका कोई कार्यक्रम नहीं बनाया गया है, इसलिए मैं बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहा हूं और चुनाव तक शायद हरिद्वार की जनता के बीच ना आ पाऊं लेकिन उनका आग्रह है कि कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों को जिताए. उन्होंने कहा कि पंचायत एक बार कांग्रेस के हाथों में छोड़िये, उसके बाद देखिए कि वह किस तरह का काम करते हैं.
हरीश रावत ने कहा कि हमने कांग्रेस में कुछ लोगों को शामिल करवाया था, जिन्होंने विधानसभा की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, उन लोगों के प्रति मेरा नैतिक दायित्व है कि वो चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के एक से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उनसे आग्रह है कि यदि वह परस्पर अपनी स्थितियों का आकलन कर चुके हैं, तो आप उनके पक्ष में खड़े हो जाइए, ताकि कांग्रेस पंचायत चुनाव में अधिकांश सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा सके, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को पंचायत चुनाव में परस्पर तालमेल बैठाकर चुनावी जीत दर्ज कराने की बात कही है.