ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत का त्रिवेंद्र सरकार पर तंज, कहा-जो जैसा बोयेगा, वो वैसा काटेगा - Mussoorie Politics

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कोरोना महामारी में भी उत्तराखंड ने हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. जब प्रदेश को केन्द्र सरकार से मदद की जरूरत है, ताकि राज्य का विकास समुचित तरीके से हो सके तब प्रधानमंत्री लोगों के हाथ में खिलौना बनाने के नाम पर खिलौना पकड़ाने का काम कर रहे हैं.

Mussoorie News
पूर्व सीएम हरीश रावत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:00 PM IST

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो जैसा बोएगा, वो वैसा ही काटेगा. 2016 में भाजपा ने प्रदेश में अस्थिरता पैदा की थी. आज खुद भाजपा राजनीतिक अस्थिरता में है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. पिछले साढ़े 3 साल की त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य की जनता को कुछ नहीं दिया. प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की दर अन्य प्रदेशों के मुकाबले बढ़ी है. अर्थव्यवस्था में सबसे तेज गति से गिरावट देखी जा रही है. कोरोना महामारी में भी उत्तराखंड ने हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा.

पढ़ें-मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन

प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार इन चुनौतियों को गंभीरता से नहीं ले रही है. जब प्रदेश को केन्द्र सरकार से मदद की जरूरत है, ताकि राज्य का विकास समुचित तरीके से हो सके तब प्रधानमंत्री लोगों के हाथ में खिलौना बनाने के नाम पर खिलौना पकड़ाने का काम कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कभी भी राजनीतिक अस्थिरता के पक्ष में नहीं रही है. परंतु भाजपा के द्वारा लगातार राजनीतिक खेल खेला जा रहा है. उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भाजपा यह खेल खेल चुकी है. वह लोकतंत्र और संविधान के साथ महापाप कर रही है.

पढ़ें-सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश की हालत सुधरने की जगह बिगड़ रही है, जो कि चिंता की बात है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार का कोई अंतर्कलह नहीं है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा केंद्र सरकार से बड़ी मुश्किल से सीमांत बजट से टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग स्वीकृत कराई गई, जो सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा, विकास और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इसको भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल से रोकने का काम किया जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ.

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो जैसा बोएगा, वो वैसा ही काटेगा. 2016 में भाजपा ने प्रदेश में अस्थिरता पैदा की थी. आज खुद भाजपा राजनीतिक अस्थिरता में है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. पिछले साढ़े 3 साल की त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य की जनता को कुछ नहीं दिया. प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की दर अन्य प्रदेशों के मुकाबले बढ़ी है. अर्थव्यवस्था में सबसे तेज गति से गिरावट देखी जा रही है. कोरोना महामारी में भी उत्तराखंड ने हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा.

पढ़ें-मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन

प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार इन चुनौतियों को गंभीरता से नहीं ले रही है. जब प्रदेश को केन्द्र सरकार से मदद की जरूरत है, ताकि राज्य का विकास समुचित तरीके से हो सके तब प्रधानमंत्री लोगों के हाथ में खिलौना बनाने के नाम पर खिलौना पकड़ाने का काम कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कभी भी राजनीतिक अस्थिरता के पक्ष में नहीं रही है. परंतु भाजपा के द्वारा लगातार राजनीतिक खेल खेला जा रहा है. उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भाजपा यह खेल खेल चुकी है. वह लोकतंत्र और संविधान के साथ महापाप कर रही है.

पढ़ें-सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश की हालत सुधरने की जगह बिगड़ रही है, जो कि चिंता की बात है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार का कोई अंतर्कलह नहीं है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा केंद्र सरकार से बड़ी मुश्किल से सीमांत बजट से टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग स्वीकृत कराई गई, जो सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा, विकास और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इसको भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल से रोकने का काम किया जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.