मसूरी: हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर सीएम ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं. साथ ही कहा कि धारचूला और मुनस्यारी सहित सीमांत जनपदों का हाल बद से बदतर है. धारचूला के विधायक हरीश धामी लोगों की मदद करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आपदा का प्रकोप है. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान ही जिलाधिकारियों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इससे साफ है कि प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर रही है. सरकार की बेरुखी के कारण विधायक हरीश धामी अपनी जनता के हित के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं.
राम के नाम पर होगा लोक कल्याण
हरीश रावत ने कहा कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जानी है. उन्होंने कहा कि सबको बराबर भाव से देखने वाले राम का मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि राम के नाम पर लोक कल्याण होगा, न कि राजनीति.
पढ़ें- नैनीताल: बकरीद की खरीदारी से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, दो गंभीर रूप से घायल
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के बनाए गए कानून के तहत ही धारा 370 को खत्म किया है. इंदिरा जी ने कहा था धारा 370 धीरे-धीरे खुद ही समाप्त हो जाएगी. हरदा बोले कि बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी करके वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में जो कदम उठाए हैं क्या उससे देश के युवाओं को रोजगार मिल पाया ? क्या आतंकवाद समाप्त हो पाया ? क्या देश से गरीबी कम हो पाई ? उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार और भाजपा के नेता राजनीतिक छलावा करके लोगों को गुमराह कर वोट की राजनीति कर रहे हैं.