देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लॉकडाउन के बीच घर लौट रहे प्रवासियों की सड़क हादसों में मौत को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. हरीश रावत ने गुना में सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड प्रवासी नंदन सिंह नेगी और अन्य श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उपवास रखा.
देशभर में लॉकडाउन के बीच फंसे प्रवासी अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. इस बीच देश में सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है. आज यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी. यूपी में 12 घंटों के बीच सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पढ़ें: अच्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लॉकडाउन मे अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों की अकाल मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज गरुड़ के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आह्वान पर सड़क दुर्घटना में मारे गए नंदन सिंह नेगी और श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उपवास रखा गया.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से लौट रहे कुमाऊं के नंदन सिंह नेगी की मध्य प्रदेश के गुना में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं, देशभर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इन हादसों में कई प्रवासी अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों को मृतकों की आत्मा की शांति और लोगों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की.