देहरादून: नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक संवेदना व्यक्त की है. हरीश रावत ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनकी कमी को कोई नहीं भर सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं.
कल तक वो सब साथ बैठकर कांग्रेस को उत्तराखंड में मजबूत करने को लेकर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के विकास की 'मां' थी इंदिरा जी. हरीश रावत ने उन्हें संघर्षरत जनता और शिक्षकों की आवाज बताया.
पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
उनके निधन पर जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने दुख व्यक्त किया है. कुंजवाल ने कहा कि उनके निधन से न केवल कांग्रेस बल्कि पूरे उत्तराखंड की राजनीति को नुकसान हुआ है.
कुंजवाल ने कहा कि उन्होंने शिक्षक नेता के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी. यूपी में वह एमएलसी रही बाद में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उन्हें एनडी तिवारी सरकार में लोकनिर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया. वर्तमान में वह नेता प्रतिपक्ष थी.