ETV Bharat / state

बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल, शंखनाद से भरी हुंकार

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगार के खिलाफ आज शंखनाद किया है. इसके साथ ही हरदा 12 सितंबर को अपने आवास पर उपवास करेंगे.

Harish Rawat
बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:12 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शाम साढ़े 7 बजे हरीश रावत ने शंखनाद कर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार की विरोधाभासी घोषणाओं से बेरोजगार नौजवान निराश हैं.

Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत ने शंखनाद से भरी हुंकार.

उन्होंने बेरोजगारी को लेकर शनिवार को अपने आवास पर सांकेतिक उपवास रखने का भी ऐलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी आज बहुत बड़ा अभिशाप बन गई है. उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश का नौजवान आज बेरोजगारी से त्रस्त है. सरकार की अलग-अलग विरोधाभासी घोषणाओं की वजह से बेरोजगार नौजवान अपने को उपहास का पात्र समझ रहा है. वास्तविकता यह है कि न सरकार और न राज्य नौकरियां देने के प्रति गंभीर है.

बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल.

ये भी पढ़ें: कोरोना: 995 नए मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा 388 तक पहुंचा

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि राज्य में ये सामाजिक सरोकार बन गया है कि बेरोजगारी के खिलाफ लोग सार्वजनिक रूप से अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसलिए हमने शंख, घंटी और कनस्तर आदि बजाकर बेरोजगारी के खिलाफ अपने सार्वजनिक आक्रोश को व्यक्त किया.

अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर अल्मोड़ा में कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में मौजूद होकर शाम साढ़े सात बजे शंख, घंटी बजाकर सरकार को बेरोजगारों के प्रति जगाने का प्रयास किया.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शाम साढ़े 7 बजे हरीश रावत ने शंखनाद कर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार की विरोधाभासी घोषणाओं से बेरोजगार नौजवान निराश हैं.

Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत ने शंखनाद से भरी हुंकार.

उन्होंने बेरोजगारी को लेकर शनिवार को अपने आवास पर सांकेतिक उपवास रखने का भी ऐलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी आज बहुत बड़ा अभिशाप बन गई है. उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश का नौजवान आज बेरोजगारी से त्रस्त है. सरकार की अलग-अलग विरोधाभासी घोषणाओं की वजह से बेरोजगार नौजवान अपने को उपहास का पात्र समझ रहा है. वास्तविकता यह है कि न सरकार और न राज्य नौकरियां देने के प्रति गंभीर है.

बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल.

ये भी पढ़ें: कोरोना: 995 नए मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा 388 तक पहुंचा

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि राज्य में ये सामाजिक सरोकार बन गया है कि बेरोजगारी के खिलाफ लोग सार्वजनिक रूप से अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसलिए हमने शंख, घंटी और कनस्तर आदि बजाकर बेरोजगारी के खिलाफ अपने सार्वजनिक आक्रोश को व्यक्त किया.

अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर अल्मोड़ा में कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में मौजूद होकर शाम साढ़े सात बजे शंख, घंटी बजाकर सरकार को बेरोजगारों के प्रति जगाने का प्रयास किया.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.