देहरादूनः उत्तराखंड में वन निगम यूं तो पहले के मुकाबले कुछ फायदे में पहुंच पाया है, लेकिन निगम के अधिकारियों और कर्मियों की मांग पर अब वन विभाग को भी निगम की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अब वन निगम वनों की कटाई के मामले पर नुकसान होने की स्थिति में वन विभाग की मदद लेगा.
प्रदेश में वन कटाई या छटाई की उन जगहों पर जहां नुकसान का अंदेशा है, वहां वन विभाग द्वारा यह काम किया जाएगा. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए इस पर अमल के आदेश दिए हैं. खास बात ये है कि खनन के मामले में भी राजस्व में आ रही कमी को विभागीय मंत्री ने गंभीरता से लिया है.
पढ़ेंः वन चौकी को शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश की दूसरी कई नदियों को भी खनन के लिए खोला जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले गोला नदी समेत दूसरी नदियों से कम राजस्व प्राप्त हुआ था. बता दें कि वन निगम के राजस्व में खनन एक बड़ा जरिया है. ऐसे में दूसरी कई नदियों के खनन में खोले जाने के बाद वन निगम को इससे खासा लाभ होगा.