ऋषिकेश: ऋषिकेश गंगा विहार स्थित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के घर के सामने अचानक एक गोह आ गई. जिसको देख आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गोह का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
गंगा विहार में एक गोह (मॉनिटर लिजर्ड) आ गई जिसको देख आसपास अफरा-तफरी मच गई. गोह की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई. जिसके बाद वन कर्मी राजबहादुर और कमल कुमार मौके पर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने देखा कि गोह नाली के भीतर घुस गई, जिसे काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें-ये भी पढ़ें- हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
वन कर्मी राजबहादुर ने बताया कि इसको गोह (मॉनिटर लिजर्ड) के नाम से जाना जाता है. यह अधिक जहरीला तो नहीं होता है, लेकिन इसके दांतों और नाखूनों में कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. जिससे किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है.