देहरादूनः उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा और राज्य वन सेवा से जुड़े कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसके तहत 23 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. जिसमें प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला भी शामिल हैं.
उत्तराखंड वन विभाग में बीते लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को 23 वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. तबादला सूची जारी करने से पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत और अधिकारियों के बीच विधानसभा में कई घंटों बातचीत हुई. जिसके बाद अंतिम तबदला सूची जारी किया गया.
ये भी पढ़ेंः कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित
जिम्मेदारियों में बदलाव और स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों की सूचीः
- प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला को वन्य जीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से हटाकर प्रमुख वन संरक्षक और वन पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है.
- राजीव भरतरी को बाध्य प्रतीक्षारत सूची से बाहर निकालकर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी दी गई है.
- भुवन चंद को मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा मुख्य वन संरक्षक एनटीएफपी और आजीविका समेत निगरानी, आईटी और आधुनिकीकरण की भी जिम्मेदारी मिली.
- बीके गांगटे को अपनी जिम्मेदारियों के साथ मुख्य वन संरक्षक, नागिनी एवं आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई.
- पराग मधुकर को कार्य योजना अधिकारी रामनगर वन प्रभाग की जिम्मेदारी से कार्यमुक्त किया गया है.
- तेजस्विनी अरविंद पाटिल से कार्य योजना अधिकारी नैनीताल वन प्रभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई.
- धर्मेश कुमार सिंह को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ वन संरक्षक गढ़वाल मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.
- अखिलेश तिवारी को उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी की जिम्मा सौंपा गया.
- मयंक शेखर से उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई.
- वैभव कुमार सिंह को उप वन संरक्षक लैंसडाउन से हटाकर उपवन संरक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया.
- महातिम यादव को उप वन संरक्षक हल्द्वानी वन प्रभाग दिया गया.
- कुंदन कुमार को उप वन संरक्षक अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- आशुतोष सिंह को उप वन संरक्षक बदरीनाथ की जिम्मा दिया गया.
- पुनीत तोमर को उप वन संरक्षक कालागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.
- दीपचंद्र पंत को जलागम प्रबंधन निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया.
- मुकेश कुमार को उप निदेशक उच्च प्राणी उद्यान की जिम्मेदारी मिली.
- दिनकर तिवारी को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी और भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी.
- राज बहादुर को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी और भूमि संरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी बनाया गया है.
- नीरज कुमार को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी के अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन रामनगर बनाया गया है.
- रमेश चंद्र को उप वन संरक्षक राजाजी टाइगर रिजर्व का प्रभार दिया गया.
- श्याम सुंदर को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण और मूल्यांकन एवं ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- अजय कुमार को उपनिदेशक एफटीए जैंती अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई.
- सर्वेश कुमार को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी अलकनंदा, भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर की जिम्मेदारी मिली.
वन विभाग में अधिकारियों के तबादलों को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. जिसका सोमवार को इंतजार खत्म हो गया है. इसके तहत मुख्यालय से लेकर जिलों में तमाम अधिकारियों को इधर से उधर कर जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है.