विकासनगरः क्षेत्र के कुशालपुर गांव में गुलदार के घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने गुलदार को कमरे में कैद कर वन विभाग की टीम को जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू किया गया.
पढ़ें: पत्नी के प्रेमी से जान बचाने पति पहुंचा थाने, मॉरीशस से मिल रही है धमकियां
बता दें की कुशालपुर गांव में गुलदार के घुसने से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया. किसी तरह लोगों ने हिम्मत जुटा कर गुलदार को कमरे में कैद कर वन विभाग को सूचित किया. वहीं वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए हैं. गुलदार के घर में बंद होने की सूचना मिलने पर लोगों का तांता लग गया.
विकास नगर के चौहड़पुर रिवर रेंज के अंतर्गत कुशालपुर गांव में सुबह करीब 7:00 बजे गुलदार घुस गया. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए गुलदार को एक कमरे में कैद कर दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व थाना सहसपुर पुलिस ने मोर्चा संभाला. गुलदार की खबर सुनकर आसपास के हजारों ग्रामीण गुलदार को देखने के लिए खुशालपुर गांव में एकत्र हो गए. जिन्हें हटाने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी आदित्य शर्मा ने ट्रेंकुलाइजर कर गुलदार का रेस्क्यू किया.
वहीं वन प्रभाग कालसी के चौहड़पुर रेंज के रिवर रेंज अधिकारी अयूब उद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर वन विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पशु चिकित्सा अधिकारी आदित्य शर्मा द्वारा ट्रेंकुलाइजर कर रेस्क्यू किया गया.