ETV Bharat / state

इस विदेशी जोड़े को भायी भारतीय संस्कृति, तीर्थनगरी में लिये सात फेरे

ऋषिकेश के रायवाला स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में अर्जेंटीना के रहने वाले गोंजालो और फिनलैंड के रहने वाली किया ने हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह किया.

rishikesh
हिंदू परंपरा से रचाई शादी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:38 PM IST

ऋषिकेश: आधुनिकता के इस दौर में देश के युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भूलकर लगातार पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है लेकिन विदेशी नागरिक भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए न सिर्फ उत्सुक हैं बल्कि युवा हिंदू रीति-रिवाज के साथ धार्मिक अनुष्ठान और यहां तक की शादियां भी कर रहे हैं. इसी का एक उदाहरण ऋषिकेश में भी देखने को मिला जहां रायवाला स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में विदेशी जोड़े ने सात फेरे लिये.

हिंदू रीति रिवाज से विदेशी जोड़े ने रचाई शादी.

अर्जेंटीना निवासी 33 वर्षीय गोंजालो और फिनलैंड निवासी 25 वर्षीय किया हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने पर काफी खुश नजर आए. दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं और पिछले छह महीने से भारत में रुके हैं. गोंजालो और किया बताते हैं कि उनकी दोस्ती गोवा में हुई थी, जिसके बाद वह चंडीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक दूसरे को करीब से जाना.

पढ़ें: विवाद के बीच भारत का कमलेश लाया नेपाली दुल्हनियां, खोला गया अंतरराष्ट्रीय पुल

उन्होंने बताया कि जब वो दोनों ऋषिकेश आए तो उन्होंने तय किया कि वह मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता काफी आकर्षित करने वाली है.

पढ़ें: लॉकडाउन में अनोखी शादी, नैनीताल सीमा पर एक दूसरे के हुए परवीश और रूबी

भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति विदेशियों की रुझान को देखते हुये स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भारतीय युवाओं को भी इस से सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. यही कारण है कि इस धर्म की दिव्यता को देख जो भी व्यक्ति ऋषिकेश आता है, वह इसको अपनाए बगैर नहीं रह पाता.

ऋषिकेश: आधुनिकता के इस दौर में देश के युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भूलकर लगातार पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है लेकिन विदेशी नागरिक भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए न सिर्फ उत्सुक हैं बल्कि युवा हिंदू रीति-रिवाज के साथ धार्मिक अनुष्ठान और यहां तक की शादियां भी कर रहे हैं. इसी का एक उदाहरण ऋषिकेश में भी देखने को मिला जहां रायवाला स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में विदेशी जोड़े ने सात फेरे लिये.

हिंदू रीति रिवाज से विदेशी जोड़े ने रचाई शादी.

अर्जेंटीना निवासी 33 वर्षीय गोंजालो और फिनलैंड निवासी 25 वर्षीय किया हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने पर काफी खुश नजर आए. दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं और पिछले छह महीने से भारत में रुके हैं. गोंजालो और किया बताते हैं कि उनकी दोस्ती गोवा में हुई थी, जिसके बाद वह चंडीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक दूसरे को करीब से जाना.

पढ़ें: विवाद के बीच भारत का कमलेश लाया नेपाली दुल्हनियां, खोला गया अंतरराष्ट्रीय पुल

उन्होंने बताया कि जब वो दोनों ऋषिकेश आए तो उन्होंने तय किया कि वह मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता काफी आकर्षित करने वाली है.

पढ़ें: लॉकडाउन में अनोखी शादी, नैनीताल सीमा पर एक दूसरे के हुए परवीश और रूबी

भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति विदेशियों की रुझान को देखते हुये स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भारतीय युवाओं को भी इस से सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. यही कारण है कि इस धर्म की दिव्यता को देख जो भी व्यक्ति ऋषिकेश आता है, वह इसको अपनाए बगैर नहीं रह पाता.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.