डोईवाला: दोहरादून के डोईवाला में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में नगर पालिका और पुलिस की टीम भी शामिल रही. कार्रवाई के दौरान 3 दुकानों में गंदगी पाए जाने पर चालान भी काटे गए. वहीं, मीट के दुकानदारों को भी सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए गए और मिठाई के दुकानदारों को भी नई गाइडलाइन के अनुसार, मिठाइयों की एक्सपायरी डेट की लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि गुरुवार को डोईवाला में नगर पालिका और पुलिस टीम के साथ मिलकर तेलीवाला, शुगर मिल रोड और ऋषिकेश रोड क्षेत्र में मिठाई और मीट की दुकानों की पड़ताल की गई. गंदगी पाए जाने पर 3 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई साथ ही अन्य दुकानदारों को भी साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तेलीवाला में कुछ दुकानदारों द्वारा गलत व्यवहार भी किया गया, जिसकी जानकारी उन्होंने DM को दे दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 400 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 53,359
वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. वही, मिठाई दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे एक्सपायरी डेट की मिठाइयां कतई ना बेचें. साथ ही अच्छे मैटिरियल की ही मिठाइयां तैयार करें. वहीं, सभी मिठाइयों की एक्सपायरी डेट की लिस्ट दुकानों में लगाने को भी कहा गया है.