देहरादून: विश्वभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस मौके पर उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेश के लोगों को गढ़वाली गीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.
पढ़ें: देश में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में उत्तराखंड नंबर 1
पहले भी गीतों के माध्यम से दे चुके हैं, लोगों को संदेश
बता दें कि उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी अक्सर समाज से जुड़ी विभिन्न गंभीर समस्याओं पर लोकगीत के माध्यम से संदेश देते रहते हैं. इससे पहले नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की पलायन की समस्या पर भी गीत के माध्यम से लोगों को संदेश दिया था. इस गीत में उन्होंने पलायन की वजह से वीरान हो चुके गांवों का जिक्र किया है.