ETV Bharat / state

डोईवाला के तीन प्रमुख नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की कवायद तेज

डोईवाला के जनप्रतिनिधियों, विधायक और ग्रामीणों की मांग के आधार पर सिंचाई विभाग ने तीन प्रमुख नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर एक पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना (Ganga Flood Control Commission Patna) को लिखा गया था. जिसके बाद अब केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से डोईवाला की तीन प्रमुख नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है.

river
river
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:14 AM IST

डोईवाला: सिंचाई विभाग ने डोईवाला के जनप्रतिनिधियों, विधायक और ग्रामीणों की मांग के आधार पर सुसवा, सोंग और जाखन नदी में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर एक पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना (Ganga Flood Control Commission Patna) को लिखा गया था. लेकिन योजना की अधिक धनराशि होने के चलते गंगा बाढ़ नियंत्रण की ओर से केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) को पत्र भेजा गया.

वर्तमान में गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना व केंद्रीय जल आयोग ने योजना आयोग नई दिल्ली को योजनाओं की रिवाइज स्टीमेट से अवगत कराया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से डोईवाला की तीन प्रमुख नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की योजना धरातल पर उतर जाएगी.

बाढ़ सुरक्षा दीवार का काम शुरू.

बता दें कि, डोईवाला की सुसवा,सोंग और जाखन नदी में लगभग 300 करोड़ की लागत से तीनों नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. जिससे कृषि भूमि व नदियों के किनारे रह रही आबादी को बचाया जा सके. इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद नदियों के किनारे रहने ग्रामीण भी चेन की नींद सो सकेंगे.

पढ़ें: लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर की शिकायत, बनते ही उखड़ने लगी सड़क

दुधली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने बताया कि हर बारिश में सुसवा नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है और तबाही मचाती है. जिसको लेकर उनके द्वारा 2009 से सुसवा नदी में सुरक्षा दीवार के लिए पत्राचार किया गया था, मोथरोवाला से वनवाह तक बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई. अब राहत भरी खबर है कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से डोईवाला की तीन प्रमुख नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा डोईवाला की तीन नदियां पर बाढ़ सुरक्षा के लिए एक प्रपोजल गंगा बाढ़ नियंत्रण पटना को भेजा गया था और योजना का इस्टीमेट अधिक होने के कारण इस योजना को केंद्रीय जल आयोग के पास रिवाइज लागत के लिए भेजा गया है. रिवाइज लागत की स्वीकृति के बाद तीनों नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

बता दें कि, पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा ने बताया कि डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत एक बड़ी योजना पर कार्य के लिए केंद्र सरकार पर प्रपोजल गया है. जिसमें सुसवा नदी पर 142 करोड़, जाखन नदी पर 58 करोड़, सोंग नदी पर 56 करोड़ की योजना से बाढ़ सुरक्षा दीवार का कार्य होना है. योजना को धरातल पर लाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे और बाढ़ दीवार से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा.

डोईवाला: सिंचाई विभाग ने डोईवाला के जनप्रतिनिधियों, विधायक और ग्रामीणों की मांग के आधार पर सुसवा, सोंग और जाखन नदी में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर एक पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना (Ganga Flood Control Commission Patna) को लिखा गया था. लेकिन योजना की अधिक धनराशि होने के चलते गंगा बाढ़ नियंत्रण की ओर से केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) को पत्र भेजा गया.

वर्तमान में गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना व केंद्रीय जल आयोग ने योजना आयोग नई दिल्ली को योजनाओं की रिवाइज स्टीमेट से अवगत कराया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से डोईवाला की तीन प्रमुख नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की योजना धरातल पर उतर जाएगी.

बाढ़ सुरक्षा दीवार का काम शुरू.

बता दें कि, डोईवाला की सुसवा,सोंग और जाखन नदी में लगभग 300 करोड़ की लागत से तीनों नदियों में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. जिससे कृषि भूमि व नदियों के किनारे रह रही आबादी को बचाया जा सके. इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद नदियों के किनारे रहने ग्रामीण भी चेन की नींद सो सकेंगे.

पढ़ें: लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर की शिकायत, बनते ही उखड़ने लगी सड़क

दुधली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने बताया कि हर बारिश में सुसवा नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है और तबाही मचाती है. जिसको लेकर उनके द्वारा 2009 से सुसवा नदी में सुरक्षा दीवार के लिए पत्राचार किया गया था, मोथरोवाला से वनवाह तक बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई. अब राहत भरी खबर है कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से डोईवाला की तीन प्रमुख नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा डोईवाला की तीन नदियां पर बाढ़ सुरक्षा के लिए एक प्रपोजल गंगा बाढ़ नियंत्रण पटना को भेजा गया था और योजना का इस्टीमेट अधिक होने के कारण इस योजना को केंद्रीय जल आयोग के पास रिवाइज लागत के लिए भेजा गया है. रिवाइज लागत की स्वीकृति के बाद तीनों नदियों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

बता दें कि, पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा ने बताया कि डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत एक बड़ी योजना पर कार्य के लिए केंद्र सरकार पर प्रपोजल गया है. जिसमें सुसवा नदी पर 142 करोड़, जाखन नदी पर 58 करोड़, सोंग नदी पर 56 करोड़ की योजना से बाढ़ सुरक्षा दीवार का कार्य होना है. योजना को धरातल पर लाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे और बाढ़ दीवार से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.