देहरादून: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज कश्मीर घाटी में समापन हो गया है. 7 सितंबर 2022 से दक्षिण में कन्याकुमारी से आरंभ हुई इस यात्रा का समापन कश्मीर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच किया गया. ऐसे में राहुल गांधी के प्रति सद्भावना और पार्टी में एकजुटता प्रकट करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी आज प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद कांग्रेसजनों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क तक मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता 'महात्मा गांधी अमर रहें' जैसे नारे लगाते रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता और सहकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि समाज में फैल रहे डर और नफरत के खिलाफ शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर कश्मीर पहुंची. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन काल एक लंगोट पहनकर गुजारा व देश को आजाद कराया, उसी प्रकार राहुल गांधी ने उन्हीं के मार्गदर्शन में एक टी-शर्ट पहनकर 4000 किलोमीटर की यात्रा निकाली.
पढ़ें- Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई
-
#भारत_जोड़ो_यात्रा के समापन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय "राजीव भवन" देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एकता और भाईचारा कायम रहे 🇮🇳@Incindia @SuryaKDhasmana @Naveenjoshiii @BindraGogi @garimadasauni @GodavariThapli @soniaanandrawat pic.twitter.com/b1OwCUplJA
">#भारत_जोड़ो_यात्रा के समापन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय "राजीव भवन" देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 30, 2023
एकता और भाईचारा कायम रहे 🇮🇳@Incindia @SuryaKDhasmana @Naveenjoshiii @BindraGogi @garimadasauni @GodavariThapli @soniaanandrawat pic.twitter.com/b1OwCUplJA#भारत_जोड़ो_यात्रा के समापन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय "राजीव भवन" देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 30, 2023
एकता और भाईचारा कायम रहे 🇮🇳@Incindia @SuryaKDhasmana @Naveenjoshiii @BindraGogi @garimadasauni @GodavariThapli @soniaanandrawat pic.twitter.com/b1OwCUplJA
उन्होंने देशवासियों को इस यात्रा के माध्यम से हाथ से हाथ जोड़ो, नफरत छोड़ो और भारत जोड़ो का नारा दिया है, और यह नारे पूरे देश के भीतर गूंज रहे हैं. नवीन जोशी ने आगे कहा कि आज देश में भाईचारा खत्म हो रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने सभी वर्गों को साथ लेकर एक सूत्र में पिरोते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाली. राहुल गांधी के प्रति सद्भावना और साधुवाद प्रकट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण करते हुए मानव श्रृंखला बनाई. उसके बाद गांधी पार्क की स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि महात्मा गांधी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब देशवासी सत्य, अहिंसा, आपसी भाईचारे और नफरत छोड़ेंगे और गांधी जी के दिखाये मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे.
बता दें कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची है. यह यात्रा देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.