ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी छोर में बाघों का कुनबा जल्द बढ़ता नजर आएगा. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन जल्द ही रामनगर कॉर्बेट पार्क से पांच नर बाघों को यहां ट्रांसलोकेट करेगा. इसको लेकर विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा. मिली जानकारी के अनुसार पार्क के पूर्वी क्षेत्र में 35 से ज्यादा बाघ है, लेकिन दक्षिणी छोर में महज दो ही बाघिन है. यहां की छह रेंजों में बाघों के बढ़ने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए कुछ सालों पूर्व बाघों को यहां ट्रांसलोकेट करने की योजना तैयार की गई थी. अब इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां के कोयलपुरा सेक्सन में बाड़े को तैयार कर लिया गया है. जल्द ही नवंबर महीने में कॉर्बेट से लाए नर बाघों को शिफ्ट किया जाएगा, उम्मीद है कि इस पहल से इस क्षेत्र में भी बाघों के कुनबे को बढ़ाने में अहम सफलता मिल सकेगी.ये भी पढ़ें : भतीजी को दहेज के लिए किया जा रहा था परेशान, ताऊ ने फांसी लगाकर की आत्महत्याराजाजी पार्क के निदेशक डी के सिंह ने बताया कि बरसात के समय घास अधिक होने के चलते झाड़ियां अधिक उग जाने के कारण इसे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक टाल दिया गया है. अब नवंबर के पहले सप्ताह में इस इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाड़े में टाइगर को रिलीज करने के बाद उन पर निगरानी रखने के लिए काॅर्बेट से छह हाथी भी मंगवाए जा रहे हैं, ताकि टाइगरों पर निगरानी रखी जा सके.