ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पांच दुकानें जलकर हुई राख, विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा - ऋषिकेश मे आग

ऋषिकेश में कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

Five shops burnt
Five shops burnt
author img

By

Published : May 12, 2021, 12:41 PM IST

Updated : May 12, 2021, 12:50 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. वहीं आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा.

अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया कि सुबह तड़के 1 बजकर 15 मिनट पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर फल व सब्जी की फुटकर दुकानों में आग लग गई. सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.

बीरबल ने बताया कि प्रथम दृष्टता में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी. वहीं आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: देहरादून पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अगर उनकी वजह से नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई करें. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष से भी पीड़ित दुकानदारों को मदद का भरोसा दिया है.

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. वहीं आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा.

अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया कि सुबह तड़के 1 बजकर 15 मिनट पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर फल व सब्जी की फुटकर दुकानों में आग लग गई. सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.

बीरबल ने बताया कि प्रथम दृष्टता में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी. वहीं आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: देहरादून पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अगर उनकी वजह से नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई करें. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष से भी पीड़ित दुकानदारों को मदद का भरोसा दिया है.

Last Updated : May 12, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.