ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एम्स का एक जूनियर रेजिडेंट भी शामिल है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सैंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें एम्स के शिशु रोग विभाग की एक 27 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट भी शामिल है. जो बीते 5 जून से कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रही है. गले में खराश की शिकायत पर बीते 22 जून को सैंपल लिया गया था. जिसके बाद से ही वो होम आइसोलेशन में थी.
दूसरा मामला मुजफ्फरनगर निवासी 44 वर्षीय महिला का है. यह महिला एम्स में पहले से भर्ती एक मरीज की अटेंडेट है. महिला का सैंपल 24 जून को लिया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः क्वारंटाइन सेंटर में सामने आई बड़ी लापरवाही, सोशल- डिस्टेंसिंग से लेकर स्पेशल ऑफिसर नदारद
तीसरा मामला डोईवाला निवासी 65 वर्षीय पुरुष का है. इस व्यक्ति को हल्की चोट लगी थी और 24 जून को एम्स की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचा था. आवश्यक इलाज के बाद उसी दिन उसका सैंपल लेकर इसे घर भेज दिया गया था. जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
वहीं, हल्द्वानी का रहने वाला 39 वर्षीय व्यक्ति भी बीते 24 जून को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में पहुंचा था. कोरोना की जांच करने पर वो भी पॉजिटिव आया है. उसे भी कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है.
पांचवा मामला रुद्रपुर के 46 वर्षीय पुरुष का है. यह डायबिटीज का रोगी है और उसकी कीमियोथेरेपी भी होती है. उसे भी एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. सभी मामले की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दी गई है.