देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में आईटी पार्क के पास धोरण गांव में बीती देर रात अचानक आवासीय कॉलोनी में आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक धोरण गांव के खाली प्लाट में कूड़ा पड़ा हुआ था. जिसमें अचानक आग लग गई, धीरे-धीरे आग झाड़ियों तक पहुंच गई. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहश्त में आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
पढ़ें- रुड़की: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की एफएस यूनिट मौके पर पहुंची. टीम ने समय रहते आग को आवासीय कॉलोनी में फैलने से रोका. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.