ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग जंगल में फैलने लगी. आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. जंगल को जलते हुए देख गोहरी माफी के प्रधान रोहित नौटियाल ने इसकी सूचना ऋषिकेश तहसील में दी. ऋषिकेश तहसीलदार अमृता शर्मा ने आग की सूचना वन विभाग को दी.
जंगल में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मोतीचूर वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी भी अपनी वन कर्मिंयों की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे.
पढ़ें- बदरीनाथ वन प्रभाग में आग लगने की 61 घटनाएं, 47.25 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख
उन्होंने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम का पूरा सहयोग किया. हालांकि, जंगल में लगी आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. आग का जायजा लेने के लिए तहसीलदार अमृता शर्मा भी मौके पर पहुंची.